गर्मी बढ़ते ही अस्तपाल पहुंच रहे डायरिया के मरीज

Spread the love

डॉ. दे रहे खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह
श्रीनगर गढ़वाल : नगर के आस-पास के क्षेत्र में गर्मी बढ़ते ही अस्पतालों में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यहां उप जिला संयुक्त चिकित्सालय में प्रतिदिन 40 से 50 मरीज डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं। जिनमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं। डायरिया के साथ ही गर्मी अधिक होने के कारण बच्चों में एलर्जी, दस्त और खांसी जुकाम की समस्या भी देखने को मिल रही है। अब ऐसे में चिकित्सक खान पान पर विशेष ध्यान और गर्मी, धूल से बचने की सलाह दे रहे हैं।
आजकल श्रीनगर में तापमान दिन भर में 32 से 33 डिग्री तक पहुंच रहा है। उपजिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद पुजारी ने बताया कि गर्मी से इन दिनों उपजिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ रही। इनमें अधिकांश डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं। हर दिन 40 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। बताया कि बढ़ती गर्मी का असर बच्चों को ज्यादा बीमार कर रहा है। उन्होंने बाहर के बने खाने, कटे-फटे फलों को न खाने, धूल से बचने के लिए घर से बाहर मास्क व धूप में शरीर को ढककर कपड़े पहन कर ही बाहर निकलने की सलाह दी है। कहा कि डायरिया से बचने के लिए बाहर के खान पान से बचने की जरूरत है। डायरिया का मुख्य कारण सही ढंग से सफाई न होना और धूल है। कहा कि बढ़ रही गर्मी में बच्चे अधिकतर आइसक्रीम व ठंडे पदार्थों का सेवन करते हैं, जिससे बीमार होने का खतरा और भी बढ़ जाता है। कहा कि खान पान पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *