टिड्डियों का दल देख लोगों में हड़कंप
चम्पावत। पाकिस्तान से भारत के राजस्थान में फसलों को चौपट करने वाले टिड्डियों का दल अब टनकपुर में दस्तक दे चुका है। लोगों में टिड्डियों के दल को
देखते ही अफरा तफरी मच गई। आसमान में घने बादलों के बीच ये टिड्डियां जमीन पर आकर फसलों को चौपट करने की फराक में हैं। शुक्रवार को नगर के मुख्य
बाजार में दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक आसमान में टिड्डियों का एक बड़ा दल दिखाई दिया। सूचना मिलते ही लोग टिड्डियों को देखने घरों से बाहर निकल
आए। राजस्थान, चंडीगढ़ और अन्य स्थानों के बाद अब टिड्डियों ने टनकपुर में भी दस्तक दे दी है। कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती ने बताया कि टिड्डियों को नगर में
बैठने से बचाना है। क्योंकि यह फसलों और फलदार वृक्षों के लिए बेहद हानिकारक साबित होती हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने टिड्डियों के दल को जमीन पर बैठने
से रोकने के लिए आवश्यक यंत्र और दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा। साथ ही, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को भी इस संबंध में अवगत करा दिया गया है।
शोर मचाने से भी इन्हें जमीन पर बैठने से रोका जा सकता है। यह दल बनबसा की ओर से टनकपुर पहुंचा है। फिलहाल टिड्डियों का पूरा दल रोडवेज होता हुआ
ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ रहा है। कोरोना के साथ साथ अब टिड्डियों के दल ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।