बैंक कैशियर की ड्यूटी पर हार्ट अटैक से मौत
नैनीताल। नैनीताल बैंक की लालकुआं शाखा के कैशियर की ड्यूटी के दौरान पैसे गिनते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। अटैक पढ़ते ही 108 सेवा द्वारा उन्हें एसटीएच हल्द्वानी ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत से उनके हल्दूचौड़ स्थित घर में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम लगभग 4 बजे नैनीताल बैंक के कैशियर रमेश चंद्र कबड़वाल (59 वर्ष) ड्यूटी के दौरान काउंटर में कैश का मिलान कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। इस पर साथी बैंक कर्मियों ने तत्काल 108 सेवा बुलाई। 108 से उन्हें हल्द्वानी एसटीएच ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। यह खबर उनके हल्दूचौड़ गंगापुर कबड़वाल स्थित घर भेजी गई। मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी कमला देवी बेसुध हो गईं। जबकि घर में मौजूद पुत्र विनय (17 वर्ष) पुत्री शिवानी (20 वर्ष) का भी रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने एक बेटी का विवाह पिछले वर्ष ही किया था। उनकी मौत से नगर में भी शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्रीय विधायक ड़ मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, जिपं सदस्य कमलेश चंदोला, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत, रामबाबू मिश्रा, पवन कुमार चौहान, भुवन पांडे, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट सहित तमाम गणमान्य लोगों ने गहरा दुख जताया है।