बागेश्वर में डीजल और पेट्रोल की किल्लत
बागेश्वर। नगर में इन दिनों डीजल और पेट्रोल की किल्लत बढ़ गई है। सात पंपों में से चार में ही पर्याप्त तेल मिल रहा है। आपूर्ति कम होने से लोग तेल का भंडारण भी करने लगे हैं। इस कारण पंपों में आने वाले लोगों को परेशानी होने लगी है। माल रोड स्थित पंप में रोजाना एक वाहन आ रहा है। इस कारण यहां सबसे अधिक भीड़ लग रही है। तेल भराने के लिए टैक्सी वाहन और निजी वाहनों का तांता लगा है। इस कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है। लोगों ने प्रशासन से वाहनों का एक-एक करके तेल भरवाने के लिए भेजने की मांग की है।