वाहनों चालकों को नहीं मिल रहा डीजल, हाईवे जाम की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल के अंर्तगत काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर लगा गुडिंडा डीजल पंप एक सप्ताह से बंद होने से बीरोंखाल, बैजरों, थलीसैंण, मैठाघाट क्षेत्र के वाहन चालक रामनगर, काशीपुर से डीजल लाने को मजबूर हैं।
वाहन चालकों ने चेतावनी दी की यदि शीघ्र डीजल नहीं आया तो बुआखाल हाईवे को चक्का जाम कर देंगे। उधर बीरोंखाल सहायक खाद्य निरीक्षक शशी बाला रावत ने बताया कि गुडिंडा डीजल पंप मालिक को इस मामले में नोटिस जारी कर दिया है। जय मां कालिंका टैक्सी-मैक्सी यूनियन बीरोंखाल के अध्यक्ष राजेश रावत, जेटी सिंह, डबल सिंह, प्रवीन रावत ने बताया कि गुडिंडा डीजल पंप पर डीजल, पेट्रोल नहीं मिलने से वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि शादियों का सीजन है, परंतु चालकों के पास डीजल नहीं होने से वाहन नहीं चला पा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। चालकों ने चेतावनी दी शीघ्र डीजल उपल्बध नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।