डायट शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। जिला प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षकों ने पृथक कैडर की नियमावली शीघ्र बनाने की मांग पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा मांग शीघ्र पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। सोमवार को शिक्षकों ने अपने संगठन के प्रांतीय आह्वान पर प्रदर्शन किया। कहा केंद्र सरकार ने वर्ष 2012 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 2020 तक कई बार शिक्षक प्रशिक्षण संवर्ग गठन को आवश्यक करते हुए प्रदेश सरकार को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद प्रदेश में इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। वर्ष 2013 में प्रदेश सरकार ने एक शासनादेश जारी किया। इसके बावजूद आज तक इस संवर्ग की नियमावली नहीं बन सकी है। शिक्षकों ने आरोप लगाया नियमावली न बनने के बावजूद तथ्यों को छिपाकर केंद्र पुरोनिधानित शिक्षा के तहत बजट प्राप्त किया जा रहा है। कहा राज्य में योग्यताधारी शिक्षकों का इन संस्थानों में चयन तो किया गया लेकिन उनका संवर्ग नहीं बनाया गया। गलत तरीके से इन संस्थानों में शिक्षकों को स्थानांतरित करने के भी उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए हैं। चेतावनी देते हुए कहा जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर ड. गोविंद सिंह धपोला, राकेश पाठक, विनोद बसेड़ा, हेमा खोलिया सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।