पुश्ता गिरने से आवाजाही में दिक्कतें
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश ने आमजन की समस्याएं बढ़ा दी है। श्रीनगर में सोमवार को सुबह के समय हुई बारिश के कारण वार्ड नंबर चार में कोठड़ धारे के समीप का पुश्ता ढह गया। जिसके यहां से आवासीय भवनों को गुजरने वाला रास्ता बंद हो गया। सभासद अनूप बहुगुणा ने बताया कि पुश्ता गिरने से चार परिवारों को आवाजाही करने में दिक्कत हो रही है। यदि इसका समाधान नहीं हुआ तो डाकबंगला जाने वाले मार्ग को भी नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने प्रशासन से इसे गंभीरता से लेने की मांग की है।