नई टिहरी : तकनीकी खराबी के कारण मदननेगी-टिपरी रोपवे को बंद किये जाने से आम लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बलबीर सिंह पंवार ने डीएम को पत्र देकर मांग की है कि या तो रोपवे को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाय, नहीं तो रोपवे के स्थान पर पूर्व की भांति बोट की व्यवस्था करवाकर आम लोगों की आवाजाही करवाई जा रही। पत्र के माध्यम से डीएम को यह भी अवगत कराया गया कि रोपवे संचालकों ने सिडकुल को पूर्व मे कई बार ट्राली को ठीक करवाने की मांग कर पत्र भेजा, लेकिन सिडकुल ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अब रोपवे को ठीक करवाने में 2 से तीन माह का समय लग सकता है। इस दौरान प्रतापनगर के मदन नेगी क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए रोपवे ठीक होने तक पूर्व की भांति बोटिंग से आवाजाही करवाई जाय। (एजेंसी)