डीआईजी ने किया पुलिस लाइन में लगे मेले का शुभारंभ
रुद्रपुर। दीपावली की पूर्व संध्या पर पुलिस लाइन में लगे दीपावली मेले का डीआईजी ड़नीलेश आंनद भरणे और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने शुभारंभ किया। उन्होंने स्टलों का निरीक्षण कर जवानों को प्रोत्साहित किया। वहीं बच्चों ने झूले का लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा कि त्योहार के मौके पर पुलिस परिवार को सुविधा देने के लिए ही मेले का आयोजन किया गया है। ताकि परिवार के मुखिया की गैरमौजूद्गी में परिवारों को आसानी से उत्पाद मुहैया हो सके। इस प्रकार के आयोजनों से जहां आपसी सौहार्द का माहौल बनता है। वहीं एक दूसरे से आपसी सामंजस्य भी बनता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी और कार्मिकों के परिवार मेले में पहुंचते है। यहां एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेस कुमार, एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार, सीओ यातायात भूपेंद्र सिंह भंडारी, वंदना बिष्ट, एडीएम ललित मिश्रा, एडीएम जयभारत सिंह, एसडीएम नरेश दुर्गापाल, विशाल मिश्रा आदि मौजूद थे।