चारधाम यात्रा की तैयारी पर डीआईजी ने की समीक्षा
देहरादून। लंबे समय बाद कोविड काल में आज से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा में पुलिस की ओर से होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग ने रेंज के जिला पुलिस प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया। रेंज के कप्तानों की बैठक में डीआईजी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रा में आने वाले लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट और देवस्थानम बोर्ड की साइट पर पंजीकरण चेक किया जाए। इस प्रक्रिया के बिना किसी को चारधाम में न जाने दिया जाए। वहीं हाईकोर्ट से यात्रा को लेकर धामवार तय की गई संख्या के अनुपालन का भी निर्देश दिया। जांच के लिए उन्होंने जरूरत के हिसाब से चेकपोस्ट बनाने और वहां पर्याप्त फोस तैनात करने का निर्देश कप्तानों को दिया। कहा कि टिहरी में भद्रकाली, तपोवन, सुवाखोली, कैंपटी और पौड़ी जिले में कोटद्वार, श्रीनगर में चेकपोस्ट बनाकर यात्रा से जुड़े लोगों की नियमों को लेकर सख्ती से चेकिंग की जाए। यात्रा की गाइडल लाइन के बारे में उन्होंने हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मणणझूला आदि स्थानों में फ्लैक्स और अन्य व्यवस्था से प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया। ताकि, लोगों को गाइड लाइन की जानकारी हो। टिहरी में भद्रकाली, तपोवन सुवाखोली, कैम्पटी, पौड़ी जिले में कोटद्वार, श्रीनगर में चेकपोस्ट बनाकर संघन चैकिंग करायी जाय। उन्होंने यमुनोत्री धाम के लिए सीओ बड़कोट, गंगोत्री के लिए सीओ उत्तरकाशी, केदारनाथ के लिए सीओ गुप्तकाशी और बदरीनाथ धाम के लिए सीओ चमोली को नोडल अधिकारी बनाया है। वह अपने-अपने धाम में व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी के संपर्क में रहेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में रेंज के सभी जिलों के एसएसपी या एसपी शामिल रहे।