डिजिटल भागवत गीता का लोकार्पण, घर-घर पहुंचाने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर एक रतनपुर के ग्रास्टनगंज में चल रही भागवत पुराण पाठ के समापन पर डिजिटल भागवत गीता का लोकार्पण किया गया।
कप्तान राजेंद्र सिंह नेगी के आवास में भागवत पुराण कथा का आयोजन किया गया। बुधवार को कथा के समापन अवसर पर आयोजन समिति ने पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा को पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जसवीर राणा ने डिजिटल भागवत गीता का लोकार्पण किया। साथ ही भागवत गीता को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल गीता तीन भाषा में है, गीता को इलेक्ट्रॉनिक पेन की सहायता से ब्लूटूथ के माध्यम से सुना जा सकता है, लोग घर में आसानी से भागवत गीता को परिवार के संग सुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि भागवत गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों की जानकारी आने वाली पीढ़ी को अवश्य होनी चाहिए, जिसका लाभ वे अपने जीवन में ले सके। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, राजेन्द्र सिंह नेगी, सेवादल उपाध्यक्ष तेजपाल पटवाल, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट, पूर्व प्रधान बृजेन्द्र नेगी, राकेश बथ्र्वाल, दशरथ रावत, बीना रावत, प्रेम सिंह रावत, उम्मेद सिंह रावत, विजय सिंह रावत, सुचिता देवी, मोनिका भाटिया, दीपा रावत, बलबीर सिंह, ठाकुर सिंह, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।