डिजिटल हेल्थ सेवा किलकारी से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में आएगा सुधार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में शनिवार को भारत सरकार द्वारा संचालित किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
कार्यशाला में राज्य स्तर से आये प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि किलकारी कार्यक्रम गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित नि:शुल्क डिजिटल सेवा है, जिसमें भारत सरकार द्वारा 1600103660 नंबर से गर्भावस्था और नवजात बच्चे के स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी सलाह लाभार्थी को फोन काल के माध्यम से साप्ताहिक रूप से मिलती है। लाभार्थी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 14423 डायल करके भी किलकारी के संदेश सुन सकते हैं। कार्यशाला के दौरान जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा जगदीश टेकचंदानी ने बताया कि किलकारी सेवा के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को समय से एवं सटीक स्वास्थ्य जानकारी उनके मोबाइल पर घर बैठे ही मिलती है। इस उपलक्ष्य पर बीते वर्ष के कार्य निष्पादन के आधार पर ब्लॉक टीम को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यशाला में जिला समन्वयक आशा कार्यक्रम श्रीमती हेमलता गैरोला, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक किलकारी डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी किलकारी सिद्धांत मेहरा, सभी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक समन्वयक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं आशा सुगमकर्ता इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *