डिजिटल मीडियम से ही होना है विद्यालय का नवाचार : भुवन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अपने विद्यालय रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में शुक्रवार को विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री भुवन चंद्र जी का प्रवास हुआ। संगठन मंत्री द्वारा आचार्य को डिजिटल इंटरएक्टिव इकोसिस्टम से निमित अपने विचार साझा किए। और कहा की वर्तमान समय आधुनिकता का समय है। ई-शिक्षण, ई-अधिगम वर्तमान समय में बहुत जरूरी हो गया है। कोरोना काल में जिस प्रकार विद्यालय ने ऑनलाइन शिक्षण को प्राथमिकता दी है उसी प्रकार विद्यालय की अन्य गतिविधि किस प्रकार से पूर्ण डिजिटलाइज्ड हो इस पर सब को विचार करना आवश्यक है। विद्यालय के कार्यालय का कार्य पूर्ण डिजिटलाइज्ड हो इस पर विचार करना आवश्यक है। प्रभारी आचार्य रोहित बलोदी ने आचार्य वृद को डिजिटल इंटरएक्टिव इकोसिस्टम के बारे में समझाया तथा विद्यालय के फीस, रिकॉर्ड, डेटाबेस एकत्रीकरण की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर संगठन मंत्री विद्या भारती भुवन, विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रदीप नौडियाल एवं आचार्य उपस्थित रहे।