जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कौड़िया क्षेत्र में सुरक्षा दीवार निर्माण में जर्जर हालत में खड़े भवन बाधा बन रहे हैं। वार्ड नंबर सात के निवर्तमान पार्षद सुभाष पांडेय ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए जर्जर भवनों को हटवाने की मांग की है। कहा कि निर्माण कार्य कर रहे श्रमिकों को जर्जर भवन से खतरा बना हुआ है।
समस्या के संबंध में सुभाष पांडेय ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बताया कि गत वर्षा काल में पनियाली गदेरे ने क्षेत्र में खूब तांडव मचाया। गदेरे का पानी आबादी में पहुंच गया था, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी नुकसान हुआ। बताया कि वर्तमान में बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षा दीवार निर्माण का कार्य चल रहा है। लेकिन, गदेरे के नजदीक खड़े एक जर्जर भवन के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। यह भवन भी बाढ़ के कारण जर्जर हो गया था। बताया कि भवन स्वामी से इसे हटाने के लिए भी कह चुके हैं। लेकिन, वह इसे हटाने के लिए तैयार नहीं है। कहा कि बाढ़ सुरक्षा दीवार का कार्य बेहतर हो इसके लिए उक्त भवन को मौके से हटाया जाना अति आवश्यक है।