विकासनगर। नगर पंचायत सेलाकुई के वार्ड संख्या आठ में 20 साल पहले बनी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। बारिश में पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। वार्ड निवासी कई बार इसकी शिकायत नगर पंचायत कार्यालय में कर चुके हैं, लेकिन आज तक सड़क की सुध नहीं ली गई है। वार्डवासी राजकुमार, नाथीराम, जागर सिंह, विनोद, बालवीर, प्रेम सिंह, दारा सिंह, चमन लाल और सतपाल सिंह का कहना है कि कुछ समय पूर्व सड़क की मांग को लेकर नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया गया था। जिसके बाद नगर पंचायत के जेई द्वारा सड़क की नाप की गई, लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बारिश में गड्ढों में पानी भरने से स्थिति और भयावह हो गई है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि अभी नगर क्षेत्र में कई सड़कें बनाई गई हैं। अगर बजट बचता है तो इस सड़क को भी जल्द बनाया जाएगा। अन्यथा अगली योजना में सड़क के प्रस्ताव को रखा जाएगा।