दिलीप कुमार को भारत रत्न दिलाने को सौंपा मांगपत्र
काशीपुर। ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार को उनके काम के लिए भारत रत्न दिलाने को वीर अहमद हमीद फाउंडेशन ने राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम के पेशकार को सौंपा। बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम के पेशकार पीएस मेहर को सौंपे ज्ञापन में कहा फिल्म कलाकार दिलीप कुमार की तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। उनके जीवित रहते उन्हें भारत रत्न के सम्मान से नवाजा जाये। इस दौरान उन्होंने महामहिम से ट्रेजडी किंग को जल्द ही भारत रत्न सम्मान दिलाने की मांग की। यहां अध्यक्ष सलीम अहमद,फईम अहमद, हकीम शरीफ अहमद, सैयद उसमान,उसमान डंपी, रियाज अहमद आदि मौजूद रहे।