लाइव कॉन्सर्ट में प्रस्तुति देने के बाद उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुँचे दिलजीत, फोटो वायरल
उज्जैन ,एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वे दिल लुमिनाटी टूर के तहत देशभर में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। लोगों में उनका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और वे उनके कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ब्लैक में भी टिकट खरीदने को तैयार हैं। दिलजीत हाल ही में उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचे। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दिलजीत को बाबा महाकाल के चरणों में श्रद्धा प्रकट करते और भस्म आरती में शामिल होते हुए देखा गया। सफेद धोती-कुर्ता पहने दिलजीत ने शिवजी के प्रति गहरी आस्था व्यक्त की। माथे पर त्रिपुंड तिलक और ओम की शाल ओढ़े दिलजीत ने आरती में भाग लिया। वह चांदी की द्वार से बाबा को प्रणाम करते और ध्यानमग्न नजर आए। दिलजीत ने इस यात्रा के बाद अपने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, जय श्री महाकाल, जो उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
बता दें दिलजीत ने 8 दिसंबर को मध्यप्रदेश के ही इंदौर में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। हालांकि बजरंग दल ने कार्यक्रम पर आपत्ति जताते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी। संगठन का आरोप था कि दिलजीत के कॉन्सर्ट में नशे से जुड़े तत्वों को बढ़ावा दिया जाता है। कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने किसी का नाम लिए बगैर राहत इंदौरी का मशहूर शेर, हिंदुस्तान किसी के बाप का थोड़ी है, पढक़र तंज कसा।