दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी-विराट कोहली को पछाड़ा,

Spread the love

नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक ने शनिवार को आईपीएल 2024 के 68वें मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। दिनेश कार्तिक 400 टी20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। भारत के लिए सबसे ज्‍यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 440 मैच खेले हैं।कार्तिक ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ मैच में उतरते ही 400 का आंकड़ा छुआ। भारतीय टीम के दिग्‍गज‍ क्रिकेटर्स एमएस धोनी और विराट कोहली इस मामले में कार्तिक से पीछे छूट गए। सबसे ज्‍यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीयों के मामले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। एमएस धोनी ने 391 टी20 मैच खेले हैं।वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बैटर विराट कोहली इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने 390 मैच खेले हैं। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व बल्‍लेबाज सुरेश रैना सबसे ज्‍यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़‍ियों की टॉप-5 लिस्‍ट को पूरा करते हैं। रैना ने 336 टी20 मैच खेले हैं। कार्तिक ने अपने 400वें मैच में आरसीबी के लिए 14 रन की छोटी, लेकिन बेहद उपयोगी पारी खेली। उन्‍होंने केवल 6 गेंदों में एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 14 रन बनाए।

सबसे ज्‍यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय
440 – रोहित शर्मा
400 – दिनेश कार्तिक
391 – एमएस धोनी
390 – विराट कोहली
336 – सुरेश रैना
बता दें कि आरसीबी ने सीएसके के सामने 219 रन का विजयी लक्ष्‍य रखा है। आरसीबी ने एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। कार्तिक से पहले कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी (54), विराट कोहली (47), रजत पाटीदार (41) और कैमरन ग्रीन (38*) ने उम्‍दा पारियां खेली।

कार्तिक का प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में अपने बल्‍ले और विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित किया है। मौजूदा सीजन में दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 14 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 315 रन बनाए। उनकी औसत 39.38 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 195.65 का रहा। कार्तिक का मौजूदा सीजन में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 83 रन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *