प्राथमिक शिक्षक संघ के दिनेश अध्यक्ष, करुणेश मंत्री बने

Spread the love

रुद्रपुर। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक स्तरीय चुनाव में दिनेश सिंह अध्यक्ष, करुणेश जोशी मंत्री और अनुकूल मंडल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। बुधवार को बीआरसी में विभागीय निर्वाचन अधिकारी बालमुकुंद तिवारी की देखरेख में पर्यवेक्षक केके शर्मा, प्रकाश मिश्रा, पंकज कुमार और एसबी वर्मा ने मतदान संपन्न कराया। अध्यक्ष सहित कुल 21 पदों के लिए हुए चुनाव में एसोसिएशन के कुल 291 में से 280 शिक्षकों ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर दिनेश सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय क्वीरा को दस मतों से हराया। दिनेश सिंह को 124 मत मिले। मंत्री पद पर करुणेश जोशी ने 163 वोट लेकर प्रतिद्वंद्वी आशीष कुमार को 47 और कोषाध्यक्ष पद पर अनुकूल मंडल ने 163 वोट हासिल कर अपने विपक्षी उम्मीदवार हीरा सिंह को 46 मतों से हराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्मेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह, मुनीश कुमार, रंजीत सिंह, सुरेश बाबू राणा और रश्मि चंद्रा, संगठन मंत्री में अमित कन्नौजिया, राजेश कुमार, रघुवर सिंह और रंजू राणा, संयुक्त मंत्री में प्रेमचंद्र, उप मंत्री में श्याम सिंह राणा और रामजीत प्रसाद, प्रचार मंत्री में सुमनवती, हिमाचल कुमार, ओमपाल और वंदना चौहान एवं लेखाकार पद पर जितेंद्र राणा ने जीत हासिल की। विजेताओं का उनके समर्थक शिक्षकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर सुरेश उप्रेती, जयंत मंडल, हृदेश चौहान, तापस मिस्त्री, ओमकार सिंह, संतोष जोशी, मुखत्यार सिंह, विनय जायसवाल, उदय चौहान, केएन अटवाल, नवीन पांडे, विनोद बिष्ट, निर्मल सरकार, राजेंद्र कार्की, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *