सेना में धर्म गुरु बनें दिनेश पुरोहित

Spread the love

चमोली : बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा संचालित संस्कृत महाविद्यालय मंडल गोपेश्वर के छात्र दिनेश प्रसाद पुरोहित ने मेरिट में स्थान प्राप्त कर भारतीय सेना में धर्म गुरु (नायब सूबेदार) के पद पर नियुक्त हुए हैं। समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने दिनेश प्रसाद पुरोहित की सफलता पर उन्हें बधाई दी है। कहा कि समिति के संस्कृत महाविद्यालयों में सदैव की तरह शिक्षण गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अजेंद्र अजय ने बताया बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अंतर्गत संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में संस्कृत शिक्षा ग्रहण कर उपलब्धियां प्राप्त की है तथा संस्कृत शिक्षा के द्वारा अपना कैरियर बनाया है। मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि दिनेश पुरोहित ने मंडल स्थित श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण की है। छात्र की इस उपलब्धि से मंडल संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं में उत्साह है। संस्कृत महाविद्यालय मंडल (गोपेश्वर) के आचार्य संस्कृत और साहित्य (स्नातकोत्तर) विषय में अध्ययनरत रही छात्राओं में अंकिता, पूजा, टीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय की ईशा बिष्ट व्याकरण शास्त्र में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनार्दन प्रसाद नौटियाल एवं समस्त विद्यालय परिवार ने महाविद्यालय के सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *