हरिद्वार। गुरु पूर्णिमा पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वालों की काफी भीड़ रही। सुबह से ही हरकी पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने रुख करना शुरू कर दिया था। आषाढ़ मास की पूर्णिमा पर गंगा स्नान और दान का शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है। वहीं, शुक्रवार से विधिवत कांवड़ मेले का आगाज भी हो जाएगा। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। स्थानीय लोगों समेत देश के दूसरे स्थानों से भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा हरिद्वार में रहा। पुण्य कमाने के लिए श्रद्धालु प्रात: काल से ही गंगा के विभिन्न घाटों पर आने लगे थे। इस दौरान हरकी पैड़ी, अलकनंदा घाट, प्रेमनगर घाट, सर्वानंद घाट आदि गंगा घाटों पर काफी संख्या में कांवड़ियों ने भी गंगा स्नान कर पुण्य कमाया। इस दौरान सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। कांवड़ मेले के लिए भी गुरुवार को ही भारी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को कांवड़ यात्रा शुरू होगी। ऐसे में हजारों कांवड़िए हरकी पैड़ी पर पूजा-अर्चना कर कांवड़ उठाएंगे और अपने गंतव्यों को प्रस्थान करेंगे। धर्मनगरी हुई गुरुमय गुरु पूर्णिमा पर धर्मनगरी गुरुमय हो गई। सुबह से ही मठ, मंदिरों, आश्रम, धर्मशालाओं सहित अन्य जगह दूर दराज से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं ने अपने गुरुओं से गुरुदीक्षा लेने के साथ ही आशीर्वाद लिया। इस दौरान भारत माता मंदिर में गुरु पूजन किया गया। इसके साथ ही सप्तसरोवर स्थित उमेश्वर धाम, लालमाता मंदिर, भूमा निकेतन, चेतन ज्योति आश्रम, निर्धन निकेतन, कनखल स्थित हरिहर आश्रम सहित अन्य जगह गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुदीक्षा दी गई।