दीपक ने संभाली धुमाकोट थाने की कमान
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। एसएसपी पौड़ी ने पांच उपनिरीक्षकों के दायित्वों में बदलाव किया है। दीपल तिवाड़ी को धुमाकोट थाने की कमान दी गई है। विधानसभा चुनावों को लेकर पौड़ी जिले से निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का तबादला हुआ है। पुुलिस मुख्यालय पौड़ी में एसएसपी पी. रेणुका देवी ने पांच उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया। उपनिरीक्षक मौहम्मद अकरम को पुलिस लाइन पौड़ी से एसओजी व साइबर सैल प्रभारी कोटद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस रिर्पोटिंग चौकी बाजार क्षेत्र श्रीनगर एसआई दीपक तिवारी को थानाध्यक्ष धुमाकोट बनाया गया है। उन्होंने बताया एसआई सुनील रावत को कोतवाली पौड़ी से पुलिस रिर्पोटिंग चौकी बाजार क्षेत्र श्रीनगर प्रभारी, एसआई अमित कुमार को पुलिस लाइन पौड़ी से चौकी प्रभारी सबदरखाल, एसआई संजय रावत को चौकी प्रभारी नैनीडांडा से चौकी प्रभारी कलियासौड़ थाना श्रीनगर की जिम्मेदारी दी गई हैं। पुलिस अधिकारियों को तत्काल नए स्थलों पर तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।