डिप्लोमा इंजीनियर्स का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी
हल्द्वानी। मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं होने से खफा डिप्लोमा इंजीनियर्स का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी है। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ हड़ताल कर तिकोनिया स्थित लोनिवि कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहाहै। इस दौरान वक्ताओं ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अभियांत्रिक विभागों के इंजीनियर कार्य बहिष्कार कर धरना में शामिल है। इस बीच नारेबाजी के साथ मांगों के समाधान की मांग की गई। सभा में वक्ताओं ने कहा कि कई बार मांग पत्र देने और कई दौर की वार्ता के बाद भी शासन स्तर पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने पर मजबूरन अभियंताओं को हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है। इस दौरान जेएस राणा, विरेंद्र कुमार, सुभाष जोशी, मनोज तिवारी, एसएस पंत, सुनील पंत, एके पैन्यूली, दिनेश बिष्ट, जीएस मनराल, दीपिका टम्टा, लक्षिका उप्रेती, अमिता नेगी, पूनम बिष्ट, वाईएस रावत, जगदीप राणा, यतेंद्र लसपाल, जगदीप राणा, विरेंद्र कुमार, संजय कुमार, विमल जोशी, भाष्कर कांडपाल, अविनाश दानू आदि मौजूद रहे।