डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने समस्यओं पर किया मंथन
चम्पावत। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजिनियर्स महासंघ शाखा चम्पावत ने मासिक बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने तमाम समस्याओं पर गंभीरता से मंथन किया।
मंगलवार को डिप्लोमा इंजिनियर्स की बैठक का आयोजन प्रान्तीय खंड लोनिवी सभागार में हुआ। बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर सुधीर कुमार और संचालन विशाल उप्रेती ने किया गया। बैठक में अभियंताओं की वेतन विसंगति संबंधित कई मुददों पर विचार विमर्श किया गया। नव नियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं के वेतनमान 4600 ग्रेड पे से 4200 किए जाने पर नाराजगी जहिर की। इसके अलावा बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने जिलाधिकारी से अभियंता संवर्ग की समस्याओं के निराकरण को वार्ता करने के लिए सहमित जताई। इसके अलावा उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य समस्याओं पर मंथन किया। बैठक में इं. गोपाल कालाकोटी, संदीप कुमार,ाषभ साह, हरीश टकवाल, राजेन्द्र कुमार, प्रियंका प्रसाद, नेहा चौधरी, विवेक कुमार, कुंदन सिंह आदि रहे।