मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू
चम्पावत। मंगलवार को जिला चिकित्सालय में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में फार्मासिस्टों ने अपनी मांगों के संबंध में नारेबाजी की। लोहाघाट, पाटी एवं बाराकोट में भी फार्मासिस्टों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। उत्तराखंड अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति के आवाहन और प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर कार्य बहिष्कार कर रहे फार्मासिस्टों का कहना था कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन लंबे समय से फार्मासिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन कर पदोन्नति के पदों को बढ़ाने, संवर्ग की राजपत्रित सेवा नियमावली को प्रख्यापित करने, पोस्टमार्टम भत्ते में व्याप्त विसंगति को दूर करने, एसीपी में पदोन्नति पद का वेतनमान, ग्रेड वेतन दिए जाने सहित कई मांगें कर रहा है। लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। कार्य बहिष्कार सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे का किया जा रहा है। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं बहाल रखीं गई हैं। बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के अग्रिम निर्देश तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष एवं जिलामंत्री के अलावा वरिष्ठ फार्मासिस्ट भूपेश जोशी, तान सिंह, मनोज कुमार पुनेठा, प्रमोद कुमार पांडेय, उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समन्वय समिति के खीम सिंह बिष्ट, पुष्पा बाल्मीकि, दीपा कांडपाल, त्रिभुवन कोठारी आदि फार्मासिस्ट मौजूद रहे। इधर लोहाघाट में भी फार्मासिस्टों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर नवीन कन्नौजिया, प्रेमराम, किरन राय आदि मौजूद रहे। पाटी में प्रकाश कठैत के नेतृत्व में अनिल वर्मा, योगेश, मीनू राणा, दीपा कश्यप ने प्रदर्शन किया। बाराकोट में मनोज वर्मा के नेतृत्व में सुनील जोशी, शेखर गोर्खा, सुरेश पाटनी आदि प्रदर्शन में शामिल हुए।