निदेशक एवं उप निदेशक ने किया थलीसैंण कॉलेज का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण का निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. सीडी सूँठा एवं उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. आरएस भाकुनी ने निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय भवन, प्रशासनिक कार्यालय समेत विभिन्न विभागों के अभिलेख एवं गतिविधियों का अवलोकन किया। इस मौके पर महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपकर उसके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस दौरान महाविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने पौधा भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर निदेशक उच्च शिक्षा एवं उप निदेशक उच्च शिक्षा का स्वागत किया। प्राचार्य ने महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में निदेशक एवं उप निदेशक ने महाविद्यालय की “नमामि गंगे पत्रिका” का विमोचन किया। उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. आरएस भाकुनी ने प्राध्यापकों से आह्वान किया कि वह पूर्ण मनोयोग तथा कार्यक्षमता से इस महाविद्यालय के विकास में अपना योगदान दे। निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. सीडी सूँठा ने प्रदेश स्तर पर संचालित उच्च शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा नैक कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर सिंह रावत ने किया।