श्रीनगर गढ़वाल : शैलनट श्रीनगर ने गढ़वाल विश्वविद्यालय लोक कला निष्पादन केंद्र में नवनियुक्त निदेशक गणेश कुकशाल गणी, उप निदेशक डॉ. संजय पाण्डेय और डॉ. महेंद्र पंवार का स्वागत किया। शैलनट श्रीनगर अध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा और सचिव पंकज नैथानी ने तीनों की नियुक्ति को लोक संस्कृति के लिए सकारात्मक ऊर्जा व बेहतर भविष्य बताया। कहा कि गणेश कुकशाल गढ़वाली बोली भाषा और संस्कृति के पुरोधा, डॉ. संजय पाण्डेय कुमाऊंनी व गढ़वाली लोकगायन में एक प्रतिष्ठित नाम और डॉ. महेंद्र पंवार एन एसडी पास आउट के साथ रंगमंच के चर्चित हस्ताक्षर हैं। इस मौके पर कवि नीरज नैथानी, महेश गिरि, जयकृष्ण पैन्यूली, अंकित उछोली आदि उपस्थित रहे। (एजेंसी)