उत्तराखंड

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने किया युवाओं से साईबर अपराध के सम्बन्ध में संवाद

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल के अंतर्गत अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की बहुचर्चित पुस्तक साइबर एनकाउंटर्स पर परिचर्चा हुई। कार्यक्रम में पुस्तक के लेखक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड अशोक कुमार, के साथ ममता बिष्ट के संचालन में वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों के साथ ही पुस्तक के विभिन्न पहलुओं और वर्तमान में इसकी उपयोगिता के संबन्ध में चर्चा की। इस दौरान अशोक कुमार ने साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित लोगों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। पुस्तक के लेखक पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने साइबर अपराध से जुड़ी अनेक घटनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से बचाव के लिए हमें किस प्रकार सतर्क रहना चाहिए। साइबर अपराध और उससे पार पाने के लिए हमारे सामने क्या चुनौतियां हैं, इसकी भी उन्होंने जानकारी दी। इस मौके पर अशोक कुमार ने बताया कि आज साईबर अपराध पुलिस के लिये चुनौती बन गया है, जनता को भी जागरुक व सतर्कता के साथ साथ सहयोग करना चाहिये। यहाँ आयोजित कार्यक्रम में आईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु, सीओ अपरेशन ओशिन जोशी, सीओ रानीखेत, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, कोतवाल अरुण कुमार सहित पुलिस कर्मी व बार एसोसिएशन अध्यक्ष शेखर लखचौरा, बी एस मनकोटी, अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजक आदि सहित नगर के युवा व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!