उच्च शिक्षा निदेशक ने किया कांडा डिग्री कलेज का निरीक्षण
बागेश्वर। राजकीय महाविद्यालय कांडा का उच्च शिक्षा निदेशक प्रो़ सीडी सूंठा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। प्राध्यापकों से विभागीय सूचना प्राप्त की। उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निदेशक उच्च शिक्षा प्रो़ सूंठा ने इस दौरान पुस्तकालय का निरीक्षण किया। नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए केंद्रीय शिक्षा पद्घति अपनाने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों को कौशलयुक्त शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के साथ ही छात्रों को स्वरोजगारी भी बनाना है। वह आने वाले समय में नौकरी मांगने वाले नहीं वरन देने वाले बने। उच्च शिक्षा को तनकीकी शिक्षा के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह विभिन्न विषयों का समन्वित अध्ययन भी करें। ताकि आने वाले समय में उसका लाभ उन्हें मिल सकेगा। उन्होंने महाविद्यालय को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डा़ विजय आर्या ने निदेशक के सामने कालेज की संक्षिप्त प्रगति आंख्या प्रस्तुत की। उपलब्धियों और छात्रहित में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया। इस दौरान प्राचार्य ड़ मधुलिका पाठक ने निदेशक उच्च शिक्षा प्रो़ सुठा, डा़ पीएस मठपाल का आभार व्यक्त किया।