उच्च शिक्षा निदेशक ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण
महाविद्यालय में एनईपी 2020 को लागू किये जाने की तैयारियों का लिया जायजा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शिक्षा निदेशक एवं निदेशालय के अन्य अधिकारियों ने निरिक्षण किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो जानकी पंवार ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। इस दौरान टीम ने महाविद्यालय की महत्वपूर्ण अभिलेखों और उपस्थिति पंजिकाओं का अवलोकन किया।
निदेशक प्रो0 संदीप शर्मा के साथ उप निदेशक डॉ राजीव रतन, सहायक निदेशक दीपक पाण्डेय, सहायक निदेशक प्रेमप्रकाश, देवप्रयाग महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा भी उपस्थित रहे। निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की बैठक ली गयी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार द्वारा निदेशक प्रो0 संदीप शर्मा को समस्त गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। निदेशक उच्च शिक्षा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए विभिन्न सुधारो के बारे में निर्देशित किया। कार्यक्रम में उप निदेशक, सहायक निदेशको द्वारा भी किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी और निदेशालय के सेवा विभाग से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उप निदेशक प्रेम प्रकाश ने ए0सी0आर0 के संबंध में बताया। साथ ही आपने कहा की शीघ्र ही कला विषयो के प्राध्यापकों को भी कैरियर एडवांसमेंट का लाभ प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में उप निदेशक डॉ दीपक पाण्डेय ने सेवा पुस्तिका के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया का जिक्र करते हुए सर्विस रिकॉर्ड के ऑनलाइन अपडेशन की जानकारी दी। आपने बताया की उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग पहला ऐसा विभाग है जिसने सर्विस रिकॉर्ड के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। कार्यक्रम में प्रो वंदना शर्मा, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग ने बताया की आपने अपनी सर्विस की शुरुआत इसी महाविद्यालय से की थी। आपने सभी का आभार व्यक्त किया। उप निदेशक डॉ राजीव रतन ने सी0ए0एस0 और ए0सी0आर0 के विषय में विस्तृत जानकारी दी। बैठक की शुरुवात में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो संदीप शर्मा ने उपस्थित सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों का व्यक्तिगत परिचय लिया। आपने अपने संबोधन में बताया की उन्होंने अपनी सर्विस की शुरुआत इसी महाविद्यालय से की थी।आपने प्राध्यापको को स्मार्ट क्लास के द्वारा शिक्षण कार्य को संपादित्व करने के लिए प्रेरित किया। नई शिक्षा नीति 2020 की तैयारियो की सराहना करते हुए इसके अनुरूप प्रवेश प्रक्रिया का संपादन किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो जानकी पंवार ने निदेशक उच्च शिक्षा का आभार व्यक्त किया। आपने आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण की अपेक्षा की जिसका निदेशक महोदय ने निस्तारण करने का आश्वासन दिया। प्रो जानकी पंवार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु मित्तल ने बताया कि महाविद्यालय के नितांत अस्थाई प्राध्यापकों ने निदेशक महोदय को पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। डॉ अमित कुमार जायसवाल द्वारा बैठक का संचालन किया गया। ममहाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो एम डी कुशवाहा, आरएस कटियार, डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ आशा देवी, डॉ प्रीति रानी, डॉ अभिषेक गोयल, डॉ प्रवीण जोशी, डॉ जुनिष कुमार, डॉ ऋचा जैन, डॉ एस के गुप्ता, एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।