निदेशक ऑपरेशन को चार धाम यात्रा के नोडल अफसर का जिम्मा

Spread the love

देहरादून। चार धाम यात्रा में बिजली के पुख्ता इंतजाम को लेकर एमडी यूपीसीएल ने नोडल अफसर का जिम्मा निदेशक ऑपरेशन मदन राम आर्य को दिया है। उन पर चारों धामों समेत यात्रा रूट पर 24 घंटे बिजली व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने का जिम्मा रहेगा। उत्तराखंड में 10 मई से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा में बिजली व्यवस्था सुचारू बनी रहे और कहीं किसी फॉल्ट के कारण सप्लाई बाधित न हो। बारिश, आपदा की स्थिति में सप्लाई न गड़बड़ाए, इसके लिए निदेशक ऑपरेशन मदनराम आर्य के पुराने अनुभव को देखते हुए उन्हें नोडल अफसर बनाया गया है। आर्य अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता रहते हुए भी चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े रहे। खासतौर पर केदारनाथ, बदरीनाथ धामों में पिछले लंबे समय से बिजली सप्लाई सिस्टम को देख रहे हैं।

निदेशक मदन राम आर्य ने बताया कि चारों धामों समेत हेमकुंड साहिब की बिजली सप्लाई सिस्टम से जुड़े अधिकतर काम कर लिए गए हैं। यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत आने पर किसी भी सामान की कोई कमी न हो, इसके लिए बैकअप प्लान तैयार है। सभी धामों और पूरे यात्रा रूट पर अतिरिक्त सामान उपलब्ध करा दिया गया है। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की सप्लाई पर विशेष तवज्जो दी जा रही है। क्योंकि दोनों दुर्गम स्थानों पर है। सभी फील्ड इंजीनियरों, स्टाफ को अलर्ट मोड पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *