उद्योग निदेशालय ने किया युवा उद्यमी सुषमा को सम्मानित
नई टिहरी। उद्योग निदेशालय देहरादून ने टिहरी गढ़वाल जनपद के रानीचौरी निवासी युवा उद्यमी सुषमा बहुगुणा को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार के रूप में उन्हें शॉल, प्रमाण पत्र और चेक दिया गया। शनिवार को उद्योग निदेशालय ने निदेशालय सभागार में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में चंबा प्रखंड के रानीचौरी निवासी युवा उद्यमी सुषमा बहुगुणा को राज्य स्तरीय लघु उद्यम पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण एवं औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने सम्मान के रूप में उन्हें दस हजार रुपए का चेक और प्रमाण पत्र प्रदान कर शॉल ओढ़ाया। उन्होंने कहा कि उद्यमिता विकास के द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने वाले जो यहां सम्मानित हुए हैं। उनको उनके गृह जनपद में जाकर भी सम्मानित किया जाएगा। युवा उद्यमी सुषमा बहुगुणा ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया। सुषमा ने रानीचौरी में आठ वर्ष पूर्व धूप, अगरबत्ती आदि उत्पाद बनाने का लघु उद्योग स्थापित किया था। जिसमें दो दर्जन से अधिक महिलाओं को रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। उनके इस प्रेरणादाई कार्य को देखते हुए ही उद्योग निदेशालय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इससे पूर्व उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में जिला स्तरीय पुरस्कार भी दिया गया था। इस मौके पर निदेशक उद्योग सुधीर चंद्र नौटियाल, उपनिदेशक शैली डबराल, कृष्णदेव तिवारी आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर उन्हें पुरस्कार मिलने पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज राणा, सोमवारी लाल सकलानी निशांत, पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक इंद्र सिंह नेगी, अध्यक्ष देव सिंह पुंडीर, सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, चतर सिंह धनोला आदि ने खुशी जाहिर की और कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में उनका काम प्रेरणादायी है।