गंदगी फैलाने व मादक पदार्थ खाने वालों पर हो रही कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर गंदगी फैलाने व मादक पदार्थों का शेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत पुलिस अब तक तीन हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।
मशन मर्यादा के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु. पी. रेणुका देवी ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में धार्मिक व पर्यटक स्थलों में मादक पदार्थों का शेवन, हुड़दंग व गंदगी फैलाने शांति भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जुलाई से अक्टूबर मिशन मर्यादा के तहत अब तक कुल 3002 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। एसएसपी ने बताया कि धार्मिक स्थलों व पर्यटक स्थलों पर अभद्रता करने वालों के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी, इसके लिए जिला पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कहा कि हमें अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग देना चाहिए।