नहरें हुई चोक, सड़क पर जमा हुआ गंदा पानी
बालासौड़ तिराहे के साथ ही कौड़िया रोड पर बनी है समस्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर में नहरों की सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में पड़ी हुई है। गंदगी से पटी नहरें चोक होने के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो रही हैं। बालासौड़ तिराह व कौडिया रोड पर जमा पानी व गंदगी के कारण आवाजाही करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी नगर निगम व सिचाई विभाग इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।
कोटद्वार नगर निगम बनने के बाद क्षेत्रवासियों को बेहतर विकास की उम्मीद थी। लेकिन, नगर निगम सिचाई नहरों की सफाई भी नहीं करवा पा रहा है। नतीजा, गंदगी से पटी नहरों के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा होने लगी है। बालासौड़ तिराहे से कौड़िया चेकपोस्ट तक जगह-जगह उत्पन्न समस्या आमजन के लिए मुसीबत बन रही है। तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों के कारण गंदे पानी के छींटे सड़क किनारे पैदल चलने वाले व्यक्तियों पर पड़ रहे हैं। बालासौड़ निवासी मोहनी देवी, मनमोहन रावत ने बताया कि नहरें चोक होने के कारण बीईएल रोड व हरसिंहपुर क्षेत्र के काश्तकारों को सिचाई का पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। दिन-रात बह रहे पानी के कारण सड़कों का डामर भी उखड़ रहा है। नहर से बहने वाले पानी के कारण बड़ी मात्रा में कूड़ा भी बहकर सड़कों पर फैल रहा है। ऐसे में यह गंदगी घर व व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के बाहर जमा हो रही है। दुर्गंध के कारण व्यापारियों का अपने प्रतिष्ठानों में बैठना भी मुश्किल हो गया है। अव्यवस्थाओं के कारण व्यापारी व क्षेत्रवासियों को संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है।