काशीपुर। पेंशन नहीं आने से नाराज दिव्यांगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही तहसील के पटवारियों पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया । गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पर दिव्यांग एवं मूकबधिरों ने समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य को संबोधित ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को सौंपा। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने से उनकी पेंशन नहीं आ रही है। साथ ही तहसील के पटवारियों पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। इसपर एसडीएम ने उनको आश्वासन दिया कि पटवारी उनको अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करेंगे। अगर फिर भी कोई पटवारी परेशान करता है तो उसके नाम से शिकायत लेकर आएं, कार्रवाई जरूर की जाएगी। इस मौके पर एमए राहुल, रामबाबू, जाकिर हुसैन, अनीस अहमद, मोहसिन, मोबिन, रामपाल सिंह, सुषमा सैनी, फूलवती, प्रभा, ज्योति रहीं।