नई टिहरी : चंबा के ग्राम पंचायत दीवाड़ा के पाली गांव की गुड्डी देवी को शुक्रवार को राड्स संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुशली बहुगुणा ने व्हील चेयर प्रदान की। गुड्डी देवी बीते एक साल से चलने-फिरने में असमर्थ थी। व्हील चेयर मिलने से गुड्डी देवी ने सुशील बहुगुणा का आभार जताया। गांव की प्रधान ममता देवी और गुड्डी देवी के पुत्र जीतन ने भी उनकी सराहना की है। राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से व्हील चेयर प्रदान की है। इस मौके पर मकान सिंह, कुंभी बाला भट्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, जगदीश बडोनी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)