रुद्रपुर। सिडकुल रोड पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार की टक्कर से ट्राई साइकिल सवार एक दिव्यांग की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, 59 वर्षीय गोविन्द भट्ट पुत्र कृष्णा भट्ट निवासी ग्राम नौलिया जिला पिथौरागढ़ लंबे समय से मोतीनगर दिनेशपुर में रहकर जीवनयापन कर रहे थे। गुरुवार सुबह करीब सात बजे वह नैनीताल हाईवे स्थित सिडकुल चौराहे पर ट्राई साइकिल से सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान हल्द्वानी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। वह खुद को संभालने की स्थिति में नहीं थे। इस कारण कार उन्हें रौंदते हुए चली गई। नौकरी पर जा रहे लोगों की नजर गंभीर रूप से घायल गोविन्द पर पड़ी। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिला अस्पताल में गोविन्द को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने राहगीरों से हादसे की जानकारी ली और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दिव्यांग गोविन्द के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। कार चालक की गिरफ्तारी और पहचान के लिए सीसीटीपी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।