दिव्यांग सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समदृष्टि क्षमता विकास एवम अनुसंधान मंडल (सक्षम) की कोटद्वार घराट रोड में दिव्यांग सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सदस्यों ने दिव्यांगों की बेहतर सेवा का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक विष्ण अग्रवाल ने केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने दिव्यांगों की सेवा के लिए दिए जा रहे सक्षम के कार्यों की प्रशंसा की। भाजपा नेता व मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को दिव्यांगों की सेवा के लिए आगे आनाचा चाहिए। सक्षम के प्रांत अध्यक्ष कपिल रतूड़ी ने सक्षम सेवा केंद्र का लक्ष्य एवम क्रिया कलापों पर विस्तार पूर्वक अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। जिसमें दिव्यांगो का चिन्हीकरण, प्रमाणीकरण, यूडीआईडी कार्ड बनाने, सरकारी पेंशन, रोजगार एवम आत्मनिर्भरता प्रमुख होगा। इस अवसर पर सक्षम कोटद्वार इकाई के अध्यक्ष योगंबर रावत, उपाध्यक्ष सुदीप बैंठियाल, सचिव विपुल उनियाल, रक्तदान संस्था आधारशिला के संस्थापक दलजीत सिंह, गोविंद डंडरियाल, रविंद्र डोभाल, सक्षम महिला प्रमुख सिमरन बिष्ट, पिंकी खंतवाल, आरती खंतवाल, मधु नेगी, रिनी लखेड़ा, हेमा जदली आदि मौजूद रहे।