स्थानांतरण सत्र शून्य होने पर शिक्षकों में निराशा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। वर्तमान में स्थानातंरण सत्र शून्य किए जाने पर शिक्षकों ने कड़ा आक्रोश जताया है। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से तबादला सत्र शून्य किए जाने संबंधी निर्णय पर पुर्न विचार किए जाने की मांग की है।
राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने कहा कि तबादला कानून के प्रावधानों के अनुसार विगत चार वर्षों से स्थानांतरण नहीं हुए हैं। दुर्गम विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक तबादलों की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन तबादला सत्र शून्य कर दिया गया है। नेगी ने कहा कि अप्रैल माह समाप्त होने को है लेकिन अभी तक शिक्षकों का वेतन आहरित नहीं किया गया है। फरवरी माह के वेतन की कटौती आयकर के रूप में हुई है। जिससे शिक्षकों के सम्मुख आर्थिक संकट पैदा हो गया है। शिव सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री से शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए समाधान की मांग की है।