आपदा प्रभावितों का पुनर्वास तेजी से होगा: धामी

Spread the love

देहरादून(। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सरकार पूरी ताकत के साथ राहत-बचाव कार्यों कर रही है। सरकार प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार पूरी पूरी संवेदना के साथ तेजी गति से प्रभावितों का पुनर्वास करेगी। उत्तरकाशी के धराली और पौड़ी के विभिन्न हिस्से में आई आपदा को लेकर संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा से बड़ा आघात लगा है। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को इस आपदा में खोया है। उन्होंने प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। प्रत्येक आपदा प्रभावित के पुनर्वास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार के साथ सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटा है। उत्तरकाशी के प्रभावित क्षेत्र तक सड़क संपर्क बनाने में तेजी से काम किया जा रहा है। बिजली और पानी की सप्लाई सुचारू की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव दल विपरीत परिस्थितियों में प्रभावितों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आपदा प्रभावितों तक दैनिक जरूरत का सामान, खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है। चिकित्सा सहायता पहुंचाने के लिए डॉक्टरों के साथ चिकित्सा दल आपदा प्रभावित क्षेत्र में तैनात है और वह लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एमडीडीए सचिव को उत्तरकाशी भेजा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव गौरव चटवाल को उत्तरकाशी भेजा गया है। उन्हें अगले दस दिन उत्तरकाशी के जिलाधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। संयुक्त सचिव कार्मिक राजेंद्र सिंह पतियाल ने धराली की आपदा को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से उत्तरकाशी जाने के आदेश दिए हैं। आपदा राहत कार्यों को एक करोड़ दिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने धराली और हर्षिल की आपदा में रात कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये दिए हैं। रविवार को बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सहायता राशि का चेक सौंपा। इस मौके पर अपर सचिव मनमोहन मेंनाली, बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक प्रतीक अग्निहोत्री, डीजीएम एसपीएस तोमर, रीजनल हेड अरविंद जोशी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *