जिले में आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किये

Spread the love

अल्मोड़ा। आगामी मानसून अवधि में प्रातिक आपदा से निपटने के लिये प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। आपदा से बचाव, राहत और सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये जिला और तहसील स्तर पर आपदा नियंत्रण कक्षों की स्थापना की गई है। डीएम वंदना ने बताया कि आपदा नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा के लिये 05962-237874, 237875, टोल फ्री नंबर 1077, आपदा नियंत्रण कक्ष तहसील मुख्यालय, अल्मोड़ा 05962-231951, भनोली 05962-263075, द्वाराहाट 05966-244860, 244815, सोमेश्वर 243186, सल्ट 05966-238802, भिकियासैंण 05966-242025, जैंती 05962-275649, चौखुटिया 05966-246295, 246699, रानीखेत 05966-221376 ,220206, स्याल्दे 05966-247484, मछोड़ 05966-266005 और आपदा नियंत्रण कक्ष लमगड़ा 05962-256008 नंबर जारी किये गये है। वहीं क्षतिग्रस्त विभागीय एवं सार्वजनिक परिसम्पत्तियों की तात्कालिक मरम्मत एवं पुननिर्माण कार्यों के लिये क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के राज्य आपदा मोचक निधि के मानकों के अधीन आच्छादित होने और इसके अनुरूप योजनाओं की स्वीति को तात्कालिक प्रभाव से जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी विभाग की परिसम्पत्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना संबंधित विभाग की ओर से संबंधित तहसील के आपदा नियंत्रण कक्ष और जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर और ई-मेल ककउव़ंसउ/हउंपस़बवउ व रेडियोग्राम के माध्यम से दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *