आपदा प्रबंधन को लेकर डॉ. धन सिंह ने की जिले के अफसरों संग बैठक
रुद्रप्रयाग। आगामी बरसात के सीजन को देखते हुए जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आपदा प्रबंधन को लेकर जिले के अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आपदा के आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अफसरों को बुनियादी जरूरतों को दो घंटे के भीतर बहाल करने की कार्रवाई की जाए। साथ ही जन सुरक्षा के प्रति गंभीरता से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान जिले में अनेक बंद मार्गों को खोलने के लिए 25 जेसीबी तैनात की जाएंगी। कलक्ट्रेट में अफसरों की बैठक लेते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में जिला प्लान, लोनिवि और पीएमजीएसवाई में बरसात के दौरान जो भी सड़क बंद होगी उसे दो घंटे के भीतर खोलने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिले में 25 जेसीबी को लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह जेसीबी जून से सितम्बर तक तैनात रहेंगी। प्रत्येक जेसीबी एक निश्चित स्थान पर तैनात रहेगी। कहा कि बिजली, पानी और अन्य संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करनी होगी। केदारनाथ विधायक मनोज रावत के सवाल पर डॉ. धन सिंह ने कहा कि 72 परिवारों के विस्थापन के लिए राज्य सरकार को लिख दिया है। कहा कि जितने भी परिवार विस्थापन की जद में होंगे, सरकार उन पर यथाशीघ्र कार्रवाई करेगी।