आपदा प्रबंधन सचिव ने भू-कटाव क्षेत्रों का लिया जायजा
चमोली : आपदा प्रबंधन सचिव ने नगर पालिका सभागार में सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, एनटीपीसी समेत सभी विभागों की बैठक लेकर अधिकारियों से फीडबैक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। सचिव डॉ. सिन्हा ने सेना, आइटीबीपी, बीआरओ, एनटीपीसी और जेपी पावर प्रोजेक्ट की भार क्षमता और उनके परिसर के सीवर और ड्रेनेज सिस्टम की भार क्षमता को लेकर भी जानकारी ली। जल संस्थान की ओर से नगर में बनाये जाने वाले सिवरेज सिस्टम के पूरा हो जाने के बाद सेना या किसी अन्य को उनके व्यक्तिगत सिवरेज सिस्टम बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी को अपने सीवर को जल संस्थान के सिवरेज सिस्टम से ही जोडना होगा। डॉ. सिन्हा ने कहा कि विष्णुप्रयाग पहुंचकर सभी कटाव वाले स्थलों को देखा। (एजेंसी)