श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर स्थित एसीएल सभागार में सोमवार को बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों को आपदा प्रबंधन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पौड़ी के मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार ने छात्रों को आपदाओं के प्रकार, उनके प्रभाव और प्रारंभिक रिस्पांस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आपदा की स्थिति में सबसे पहले उठाये जाने वाले कदमों पर विस्तार से चर्चा की। पंवार ने राहत-बचाव में प्रयोग होने वाले उपकरणों चेयर हार्नेस, ड्रेगन लाइट, जुनार, वॉकी-टॉकी, सैटेलाइट फोन और रोप का उपयोग कर छात्रों को उनका व्यावहारिक प्रदर्शन दिखाया। साथ ही स्ट्रेचर की मदद से घायल को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की विधि भी समझाई। कार्यक्रम में सरकार के भू-देव ऐप के उपयोग की जानकारी भी दी गई। गढ़़वाल विवि के भूगर्भ विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एमपीएस. बिष्ट ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को भूकंप, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सतर्क रहने और राहत-बचाव कार्यों में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए तैयार करना था। कहा कि विश्वविद्यालय में समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (एजेंसी)