छात्रों और स्टाफ को दिया आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

Spread the love

नई टिहरी()। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने सुरक्षा के दृष्टिगत राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय (राउमावि) देवताधार में छात्रों व स्टाफ को आपदा का प्रशिक्षण देने के साथ ही आपदा को लेकर जागरूक किया। इसके साथ आपदा के दौरान विभागों से समन्वय को लेकर अहम टोल फ्री नंबरों की भी जानकारी दी। डीएम नितिका खंडेवाल ने निर्देश पर दिये जा रहे इस प्रशिक्षण में राउमावि देवताधार में आपदा प्रबंधन जागरुकता, लाइफ सेफ्टी पर आधारित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 1 दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण व त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी के मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी ने प्रशिक्षण व जनजागरूकता कार्यक्रम में अहम जानकारियां दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं व विद्यालय कार्मिक को विद्यमान तथा संभावित प्राकृतिक आपदाओं के विषय में जानकारी दी गई। आपदा के प्रकार आपदा के पहले, आपदा के दौरान और पश्चात की कार्यवाही के बारे में बताया गया। जिसमें आपदा से पूर्व तैयारी, सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के बारे में कई अहम पहलुओं से अवगत कराया गया। बेसिक उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्थिति के समय क्या करें, स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, आग से बचने के तरीके और बाढ़ से बचाव के तरीके आदि संबंधित जानकारी भी दी। जनपद आपातकालीन, राज्य आपातकाल आपातकालीन के टोल फ्री नंबरों की जानकारी साझा की गई। विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गों की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर 36 छात्र-छात्राओं सहित विद्यालयकर्मी उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिस्र ने सभी से आपदा प्रशिक्षण को सही समय पर प्रयोग करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *