निर्वाचन कार्य का निर्वहन जिम्मेदारी से करें
चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने निर्वाचन कार्य का निर्वहन जिम्मेदारी से करने को कहा है। लोक सभा चुनाव को लेकर हुई बैठक में उन्होंने नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष कराने के लिए आयोग से मिले दिशा निर्देशों और गाइड लाइन का अध्ययन करने को कहा। बताया गया कि चम्पावत जिले में कुल 203567 मतदाता पंजीत हैं। इनमें 106329 पुरुष और 97238 महिला मतदाता हैं। लोहाघाट विधान सभा में 106691 और चम्पावत विधान सभा में 96876 मतदाता हैं। बैठक में डीएम ने स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले की महिला स्वयं सहायक समूह के बनाए जूट के हैंडबैग भी लन्च किए। बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सीडीओ संजय कुमार सिंह, चम्पावत के एसडीएम सौरव असवाल व लोहाघाट की रिंकू बिष्ट समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।