27 दिसंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 23 जनवरी, 2025 को होगा मतदान
विकास भवन सभागार में रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का दिया प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर निकाय चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर विकास भवन सभागार में रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यशाल आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी गई है उसे गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।
मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन कक्षों में सीसीटीवी कैमरे व घड़ी स्थापित करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो-जो जानकारी दी गई है उसका अनुपालन करें और नगर निकाय से संबंधित जो बुकलेट है उसका अध्ययन भी करें। जिससे मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पडे़गा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चुनाव खर्चों के विवरण का सही रूप से परीक्षण करना व उसकी सूचना आयोग को समय पर उपलब्ध कराना है। इसके अलावा उन्होंने मतदान कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, मतदान टोलियों की व्यवस्था, महिला मतदान कार्मिकों की व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया में रखें जाने वाले अभिलेखों की समुचित जानकारी संबंधित कार्मिकों को देने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त तहसीलदारों व नगर निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी सरकारी भवनों व कार्यालयों में पार्टी का पोस्टर, बैनर न हो इसका विशेष ध्यान दें। साथ ही उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को कहा कि जहां-जहां बैरिकेडिंग होनी है उसकी तैयारी समय पर पूर्ण करें। कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान नोडल अधिकारी दीपक रावत ने सभी संबंधित अधिकारियों को नगर निकाय चुनाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, चौबट्टाखाल अनिल चन्याल, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार, सहकारिता अधिकारी पान सिंह राणा, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय अतुल भट्ट, तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा, श्रीनगर धीरज सिंह, खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत-2024 सामान्य निर्वाचन की यह है प्रक्रिया:-
नामांकन पत्रों की प्राप्ति 27 दिसंबर, 2024 से 30 दिसम्बर, 2024
नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर से 1 जनवरी, 2025
नामांकन पत्रों की वापसी 02 जनवरी, 2025
निर्वाचन प्रतीक आवंटन 03 जनवरी, 2025
मतदान 23 जनवरी, 2025
मतगणना 25 जनवरी, 2025