सफलता के लिए अनुशासन और विनम्रता आवश्यक
नई टिहरी : महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने शिविर का ब्यौरा प्रस्तुत किया। निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। शिविर के समापन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र वीरेंद्र प्रताप ने स्वंय सेवियों से अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार के कैंप से टीम के साथ काम करने और दूसरों की निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा सीखने को मिलती है क विशिष्ट अतिथि सरिता जोशी ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से सीखी हुये बातें अपने जीवन मे उतारने की कौशिश करें क प्राचार्य प्रो. आरके उभान ने अपने संदेश मे छात्रों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुये कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और विनम्रता आवश्यक है। (एजेंसी)