गोल्डन कार्ड की विसंगतियां जल्द की जाएं दूर
देहरादून। राजकीय पेंशनर्स परिषद ने पेंशनर्स से काटी गई राशि को लौटाने की मांग की। गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर किए जाने को दबाव बनाया गया। परिषद प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आनंद श्रीवास्तव से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। कहा कि ऐसे पेंशनर्स जो एक जनवरी 2021 को स्वास्थ्य योजना को छोड़ चुके हैं, उनसे काटी गई राशि को लौटाया जाए। जो पेंशनर्स दोबारा योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो उन्हें मौका दिया जाए। दुर्गम, सीमांत क्षेत्रों में एंबुलेंस की सुविधा दी जाए। स्वास्थ्य प्राधिकरण को चिटफंड एवं सोसाइटी एक्ट के दायरे से बाहर लाते हुए पूरी तरह से राज्य उपक्रम का दर्जा दिया जाए। प्राधिकरण की समिति में कर्मचारी और पेंशनर्स संगठन को भी प्रतिनधित्व दिया जाए। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष बिपिन चंद्र बमराड़ा, महामंत्री नवीन नैथानी, पदमश्री हर्षवंती बिष्ट, गणपत सिंह, माधवानंद बहुगुणा, नारायण सिंह, रमेश चंद्र कांडपाल, रतन सिंह, बेलम सिंह नेगी, भास्करानंद गोदियाल, बालम सिंह खरोला, उमा देवी, शशि ध्यानी मौजूद रहे।