अतिक्रमण हटाने में हो रहा भेदभाव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड विकास समिति ने प्रशासन पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाया है। कहा कि छोटे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को हटा दिया गया। लेकिन रसूखदारों पर हाथ नहीं डाला जा रहा है। समिति के सचिव विपुल उनियाल ने बताया कि सिद्धबली भोटिया पड़ाव के जंगल में लोक निर्माण विभाग की सरकारी भूमि लगभर 2.5 एकड़ है। अतिक्रमण कर्ता ने सारी सरकारी भूमि पर तीन मंजिला धर्मशाला खड़ा कर दिया है। यही नहीं पार्किंग का पैसा भी वसूला जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दबाव में आकर कार्य कर रहे हैं।